view all

मौसमः लेह का न्यूनतम तापमान पहुंचा शून्य से 6.5 डिग्री नीचे

मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान व्यक्त किया है

Bhasha

उत्तर कश्मीर में गुलमर्ग के साथ-साथ लद्दाख क्षेत्र में लेह और करगिल शहरों में रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा. ऐसा इस सप्ताह की शुरूआत में जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी होने के कारण हुआ है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.


अधिकारी ने बताया कि घाटी में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा है और जम्मू कश्मीर में दूसरा सबसे ठंडा स्थान करगिल रहा.

शनिवार को हो सकती है हल्की बारिश 

उन्होंने बताया कि लद्दाख क्षेत्र में करगिल शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

अधिकारी के मुताबिक लेह राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा और यहां का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर संभाग में सभी अन्य स्थानों पर गुरूवार रात का तापमान प्रोजेन प्वाइंट से ऊपर दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान व्यक्त किया है. इसके कुछ दिनों के बाद तक मौसम काफी हद तक शुष्क बने रहने की संभावना है.