view all

कश्मीर पर आतंकी हमले का खतरा: लश्कर-ए-तैयबा कर सकता है बड़ा हमला

लश्कर-ए-तैयबा 6 से 8 अप्रैल के बीच श्रीनगर के टॉप होटल और सचिवालय के आसपास हमला करने की तैयारी में

FP Staff

पिछले कुछ दिनों में कश्मीर का माहौल लगातार बिगड़ रहा है. हालिया रिपोर्ट में पता चला है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कश्मीर घाटी पर हमला करने की तैयारी कर रहा है.

सीएनएन न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा 6 से 8 अप्रैल के बीच श्रीनगर के टॉप होटल और सचिवालय के आसपास हमला करने की तैयारी में है.


खबरों के मुताबिक, इन आतंकी हमलों का असर व्यापक होगा. कश्मीर घाटी पहले ही भारतीय सैनिकों और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष से उबल रहा है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.

सीमापार से गोलीबारी अब कश्मीर घाटी के लिए आम बात हो गई है. ऐसे में अगर कश्मीर में कोई आतंकी हमला होता है तो कश्मीर में अव्यवस्था और बढ़ेगी.