view all

लालबत्ती की बत्ती गुल: हर वीआईपी गाड़ी पर नहीं होगा 'रेड बीकन'

सरकारी अधिकारियों के गाड़ियों पर लालबत्ती के इस्तेमाल पर रोक

FP Staff

मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी अधिकारियों के गाड़ियों पर लालबत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.

सूत्रों के अनुसार, फैसले के अनुसार अब हर वीआईपी गाड़ी पर लालबत्ती नहीं लगेगी. खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी पर भी ऐसी बत्ती नहीं होगी.


एनडीटीवी की खबर के अनुसार, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केवल आपातकालीन गाड़ियों को ऐसी बत्तियों के इस्तेमाल की इजाजत होगी. गडकरी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद यह घोषणा की और कहा कि इसके पीछे उद्देश्य 'वीआईपी कल्चर' को खत्म करना है.

योगी आदित्यनाथ और अमरिंदर सिंह ने यूपी और पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद से लाल बत्ती का इस्तेमाल न करने का फैसला किया है. 2013 में कोर्ट ने फैसला दिया था कि ऐसी बत्तियों का उपयोग सीमित हो और केवल संवैधानिक अथॉरिटी को ही इसकी इजाजत हो.