view all

केरल में बाढ़ की विभीषिका के बीच लिया जिंदगी ने जन्‍म

केरल की अलुवा जिले से रेस्क्यू कर लायी गई गई महिला ने कोच्ची में बच्चे को दिया जन्म

FP Staff

बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे केरल में सेना और राहत कार्यों में जुटे जवान जान पर खेल कर लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. शुक्रवार को सेना के ऑपरेशन मदद के तहत एक गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. ये महिला का प्रसव जल्द ही होने वाला था. जबकि उसे कही ले जाने का कोई तरीका नहीं दिख रहा था.

ऐसे में सेना के हेलीकॉप्टर से उसे एयरलिफ्ट करके कोच्चि के सैनिक अस्पताल ले आया गया. हालांकि ऐसी स्थिति में किसी महिला को एयरलिफ्ट करना सहज नहीं था. लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए उसे एयरलिफ्ट करने का फैसला लिया गया. सेना के अस्पताल में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. बाढ़ के इस भीषण प्रकोप में एक नई जिंदगी देख सबके चेहरे खिल उठे. महिला और नवजात दोनों ही फिलहाल स्वस्थ बताए जा रहे हैं.


राज्य में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर है. कई इलाके पूरी तरह टापू बन गए हैं और उनका कहीं भी किसी दूसरी जगह से संपर्क नहीं रह गया है. ऐसे में सेना की मदद ही एकमात्र आसरा है. हालात को देखते हुए नौसेना ने ऑपरेशन मदद शुरु किया है. इसमें नौसेना के जवान राहत समाग्री समेत नौका और हेलीकॉप्टरों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार काम कर रहे हैं.

(साभार: न्यूज़18)