view all

खादी के गलत इस्तेमाल को लेकर फैब इंडिया को नोटिस, 525 करोड़ के हर्जाने की मांग

नोटिस में कहा गया है कि फैब इंडिया ने खादी शब्द, जो कि ट्रेडमार्क है, का गलत इस्तेमाल किया है

FP Staff

देसी तरीके के कपड़े बेचने वाले ब्रांड फैब इंडिया को कानूनी नोटिस जारी किया गया था. खादी ग्रामोद्योग ने कई नोटिस भेजने के बाद फैब इंडिया से 525 करोड़ के हर्जाने की मांग की है.

नोटिस में कहा गया है कि फैब इंडिया ने खादी शब्द, जो कि ट्रेडमार्क है, का गलत इस्तेमाल किया है. खादी उद्योग के मुताबिक फैब इंडिया खादी शब्द का गलत इस्तेमाल करता है. इससे खादी बोर्ड के साथ-साथ इससे जुड़े मजदूरों और कारीगरों का नुकसान होता है.


29 जनवरी को जारी किए गए इस नोटिस से पहले भी फैब इंडिया और खादी ग्रामोद्योग के बीच में जंग चलती रही है. खादी आयोग कई बार फैबइंडिया पर खादी मार्क रेग्युलेशन्स, ट्रेडमार्क उल्लंघन और अनुचित व्यापार का आरोप लगा चुका है और कानूनी नोटिस भेज चुका है.