view all

कुंभ के आगाज से मौनी अमावस्या तक, साढ़े 12 करोड़ लोग लगा चुके हैं संगम में डुबकी

सोमवार को मौनी अमावस्या थी इसी के साथ कुंभ मेले में दूसरे शाही स्नान का भी आयोजन हुआ

FP Staff

आस्था के सबसे बड़े समागम के तौर पर प्रचलित कुंभ मेले को अभी महीना भर भी पूरा नहीं हुआ है और इस दौरान साढ़े 12 करोड़ लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले इस मेले का आगाज मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से हुआ था और यह मेला 4 मार्च तक चलेगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 14 जनवरी मकर संक्रांति से आज यानी सोमवार तक करीब साढ़े 12 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. मेले के खत्म होने में अभी महीने भर का समय बाकी है. ऐसे में करीब इतने ही और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

छह साल में एक बार आने वाले इस पावन पर्व पर कई नामी शख्सियों ने भी पवित्र स्नान किया है. संगम में कई केंद्रिय मंत्रियों समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी डुबकी लगाई है. सोमवार को मौनी अमावस्या थी. जिसके चलते कुंभ मेले में दूसरे शाही स्नान का भी आयोजन हुआ. पहला शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन हुआ था. अधिकारियों का कहना है कि मौनी अमावस्या वाले दिन शाम छह बजे तक ही एक करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.