view all

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा

भारत सरकार का कहना है कि कुलभूषण जासूस नहीं है

FP Staff

पाकिस्तान की जेल में बाद भारतीय कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई है. उसे जल्द ही फांसी दी जा सकती है. पाकिस्तान जाधव को भारत का जासूस और उग्रवादी गतिविधियों में लिप्त मानता है. उसे पिछले साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था.

क्या है पाकिस्तान का दावा 


इससे पहले पाकिस्तान ने जादव को भारत प्रत्यर्पित करने के किसी विकल्प को खारिज कर दिया था. अजीज ने दावा किया था कि गिरफ्तार जासूस ने उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्तता का अपराध कबूल किया है और उसके खिलाफ सबूतों की कमी का कोई सवाल नहीं है.

अजीज ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान ने देश आंतरिक मामलों में और विध्वंसक और आतंकवादी गतिविधियों में भारत की संलिप्तता पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ एक डोसियर साझा किया है. उन्होंने कहा कि इस डोसियर में कुलभूषण जाधव और उसकी गतिविधियों के बारे में ब्योरा शामिल है.