view all

जाधव ने फांसी के खिलाफ दया याचिका दायर की: पाकिस्तान

कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा के खिलाफ भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय अदालत में अपील की थी

FP Staff

कुलभूषण जाधव ने पाकिस्‍तान में अपनी फांसी की सजा के खिलाफ दया याचिका दायर की है. पाकिस्‍तान सेना ने यह दावा करते हुए बताया कि  जाधव ने पाकिस्‍तान सेना प्रमुख को दया याचिका भेजी है. पाकिस्‍तानी सेना की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि जाधव ने जासूसी की बात मानी है और अपने कामों के लिए माफी मांगी है.

सेना की ओर से यह भी बताया गया है कि जाधव के बयानों का एक वीडियो भी जारी किया गया है. इसमें कथित तौर पर जाधव के आतंकी और जासूसी गतिविधियों में शामिल रहने की बात मानने का दावा भी किया गया है.


कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा के खिलाफ भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय अदालत में अपील की थी. अंतरराष्‍ट्रीय अदालत ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी.

पाकिस्‍तान की एक सैन्‍य अदालत ने जासूसी और आतंकी घटनाओं में शामिल रहने के आरोप में जाधव को फांसी की सजा सुनाई है. भारत ने इन आरोपों का खंडन किया है. उसकी ओर से कहा गया है कि जाधव को पाकिस्‍तान ने गलत तरीके से गिरफ्तार किया है.