view all

तेलंगाना में बस पलटी, 52 लोगों की मौत, सीएम ने 5 लाख के मुआवजे की घोषणा की

तेलंगाना में जगितयाल जिले में कोंडागट्टु के नजदीक राज्य परिवहन की एक बस पलट जाने से 45 लोगों की मौत हो गई

FP Staff

तेलंगाना में राज्य परिवहन की एक बस पलट जाने से 52 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ. बस जगितयाल जिले में कोंडागट्टु के नजदीक पलट गई.

कोंडागट्टू हनुमान मंदिर इलाके का मशहूर धार्मिक केंद्र है. हर मंगलवार और शनिवार को यहां भीड़ होती है. जिला कलेक्टर सरत ने कहा कि 15 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने करीमनगर और जगितयाल जिला अस्पतालों में प्राइवेट डॉक्टरों को भेजा है. बस में कुल 62 यात्री थे. तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने मारे गए लोगों को 5 लाख रुपए का अनुदान देने का ऐलान किया है.


तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा की है.