view all

कोलकाता: दो छात्रों की मौत के बाद भीड़ ने बसों में लगाई आग

घटना कोलकाता से सटे विधाननगर दक्षिण थाना क्षेत्र में चिंगरीघाटा की है, सड़क क्रॉस कर रहे छात्रों को सिग्नल तोड़ती हुई आई बस ने रौंद दिया

FP Staff

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भीड़ उस समय बेकाबू हो गई जब बस की टक्कर से पैदल जा रहे दो छात्रों की मौत हो गई. दो छात्रों की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया और बसों में आग लगा दी.

घटना कोलकाता से सटे विधाननगर दक्षिण थाना क्षेत्र में चिंगरीघाटा की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शनिवार सुबह विश्वजीत भूंइया और संजय बानू चिंगरीघाटा के पास सड़क क्रॉस कर रहे थे तभी बस सिग्नल तोड़ती हुई आई और दोनों को रौंदती हुई चली गई.

दोनों छात्रों को लोगों ने पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिय गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ गई.

पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो घंटे से भी ज्यादा समय तक बंद रही सड़क पर फिर से यातायात सुविधा बहाल कर दी गई है और हालात नियंत्रण में है.