view all

कोलकाता पुल हादसा: 25 लोगों को बचाया गया, 1 की मौत

पुल के मलबे में लोगों के साथ साथ कई गाड़ियों के भी दबे होने की आशंका है. पुलिस और बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं

FP Staff
20:58 (IST)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोलकाता पुल हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं और सभी की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि एक आदमी के मरने की खबर है लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वहा एक स्लम था जहां पुल का हिस्सा टूट कर गिरा. हो सकता है कि वहां 3-4 लोग हताहत हो.

20:56 (IST)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पुल हादसे पर बात की है. बनर्जी ने गृहमंत्री को पूरे घटना की सूचना दी है. गृहमंत्री ने ममता बनर्जी को केंद्र से मदद का भरोसा भी दिलाया है.

20:34 (IST)

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि कई जगह इस बात की पुष्टि हो गई है कि 4 से पांच लोगों की जान चली गई है लेकिन मुख्यमंत्री कह रही हैं कि कोई हताहत नहीं हुआ है.

20:30 (IST)

वहीं, बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी ममता सरकार को पुल हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है. सुप्रियो का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी सूबे के कामकाज पर ध्यान नहीं दे रही हैं. उनका पूरा ध्यान तो महागठबंधन बनाने पर लगा हुआ है.'

20:29 (IST)

रूपा गांगुली ने कहा, 'फ्लाईओवर की मरम्मत नहीं होने के चलते यह हादसा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए गांगुली ने कहा कि उनको तो पीएम बनना है. पंचायत चुनाव की तरह ब्रिज हादसे में लोग मर रहे है, लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.'

20:29 (IST)

माझेरहाट पुल हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने कहा, 'यह फ्लाईओवर ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन सूबे की ममता सरकार अपने परिवार और रिश्तेदारों में बिजी हैं. वो सूबे में न कोई काम करा रही हैं और न ही फ्लाईओवर समेत अन्य की मरम्मत.'

20:24 (IST)

कोलकाता पुल हादसे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बेहद दुखद है. मौके पर एनडीआरएफ की चार टीमें पहुंच चुकी हैं. एक टीम और वहां पहुंचने वाली है. गृहमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

19:49 (IST)

कोलकाता पुल हादसे के बाद सीआरपीए की टीम मौके पर पहुंच गई है. सीआरपीएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में मदद करेगी.

19:13 (IST)

कोलकाता पुल हादसे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा है कि पुल को ठीक देखभाल की जरूरत है. कुछ समय पहले पुल पर एक गड्ढे की रिपोर्ट थी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि पीडब्ल्यूडी ने इसे नोट किया था या नहीं. राज्यपाल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और रेल प्रशासन की इस पुल की देखभाल की जिम्मेदारी थी. मामले की जांच की आवश्यकता है.

19:03 (IST)

कोलकाता के माझेरहाट में हुए पुल हादसे में अब तक 9 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. इन सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है.

19:01 (IST)

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी भी हादसे की सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. राज्यपाल मौके पर जाकर हालात का जायजा लेंगे.

18:59 (IST)

पीएम मोदी ने कोलकाता पुल हादसे पर दुख जताया है और ट्वीट कर कहा है कि कोलकाता में एक पुल के एक हिस्से का गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हैं वो जल्द से जल्द ठीक हों.

18:57 (IST)

यह पुल बेहाला और इकबाल इलाके को आपस में जोड़ता है. बारिश के चलते पुल गिर जाने के बाद कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के साथ-साथ पुलिस और पीडब्ल्यूडी भी मौके पर मौजूद हैं.

18:15 (IST)

मुकुल रॉय- इस पुल के गिरने के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार हैं. वे शहर के सौंदर्यीकरण की बात तो कहते हैं, लेकिन पुराने निर्माण की मरम्मत करना उनके ध्यान में नहीं है. राज्य सरकार को इस पतन की पूरी ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए.

18:08 (IST)

घायलों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. गाड़ियां अभी भी मलबे में दबी हैं.

18:07 (IST)

ममता बनर्जी दार्जिलिंग से आज रात कोलकाता वापस आएंगी

18:07 (IST)

हम लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं- ममता बनर्जी

18:06 (IST)

पुलिस जांच कर रही है. अभी हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्य पर है.- ममता बनर्जी

18:04 (IST)

सीएम ममता बनर्जी- बचाव कार्य के बाद कारणों का पता लगाएंगे

18:04 (IST)

मौके पर बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है. हादसे में एक आदमी के मौत की पुष्टि

18:03 (IST)

फिरहाद हाकिम- अभी तक 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है

18:02 (IST)

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम- यह 40 साल पुराना पुल था. अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है.

दक्षिण कोलकाता में माझेरहाट में पुल का एक हिस्सा गिर गया है. पुल के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है. हादसे में पांच लोगों के मौत की खबर है. घायलों और मृतकों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया जा रहा है.

पुल के मलबे में लोगों के साथ साथ कई गाड़ियों के भी दबे होने की आशंका है. पुलिस और बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं. माना जा रहा है कि बारिश की वजह से पुल का हिस्सा गिरा है.

ये पुल बेहाला से सियालदह स्टेशन को जोड़ती थी. माझेरहाट रेलवे स्टेशन के ऊपर ये पुल बना हुआ था. परेशानी की बात ये है कि पुल के नीचे मजदूर भी रहते थे.

स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में देरी का आरोप लगाया है.

वहीं घटना के लिए बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी पर लापरवाही का आरोप लगाया. रुपा गांगुली ने कहा कि- पुल में पहले से दरारें थीं. पुल के मरम्मत में लापरवाही बरती गई.

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी दार्जिलिंग के दौरे पर हैं. वहां से उन्होंने कहा है कि- 'मैं बहुत चिंतित हूं. मैं वहां मौजूद बचाव दल से राहत कार्यों की लगातार जानकारी ले रही हूं. जितनी जल्दी हो सके मैं वापस कोलकाता पहुंच जाउंगी. दिक्कत ये है कि शाम को यहां से कोई फ्लाइट नहीं है इसलिए तत्काल मैं यहां से निकलने में असमर्थ हूं.'