view all

मोहाली पत्रकार हत्या मामला: मीडिया संगठनों ने की जांच की मांग

संगठनों ने कहा कि देश की मीडिया के लिए ये समय बहुत खराब चल रहा है

Bhasha

मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां गुरुचरण कौर की हत्या की नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) और चंडीगढ़ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन सहित कई मीडिया संगठनों ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने पंजाब सरकार से इस मामले की गहराई से जांच करने और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग की है.

वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां गुरुचरण कौर के शव शनिवार दोपहर बाद मोहाली स्थित उनके घर में मिले थे. सिंह 60 साल के थे, वहीं उनकी मां की उम्र 88 के करीब थी.


एनयूजे-आई के अध्यक्ष रासबिहारी और सीजेए के अध्यक्ष अवतार सिंह ने यहां जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पुलिस मामले में गहराई से जांच करे और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे.

संगठनों ने कहा कि देश की मीडिया के लिए ये समय बहुत खराब चल रहा है. इस महीने देश में पत्रकार की हत्या की ये तीसरी घटना है. इससे पहले इस महीने कर्नाटक में गौरी लंकेश और त्रिपुरा में शांतनु भौमिक की हत्या कर दी गई थी. दिल्ली पत्रकार संघ सहित कई अन्य मीडिया संगठनों ने भी इस दोहरे हत्याकांड की निन्दा की है और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.