view all

किसान क्रांति यात्रा: अपनी मांग लेकर दिल्ली पहुंचे किसानों का ऐसे हुआ स्वागत

इन किसानों को रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ही पुलिस की भारी फौज तैनात थी

FP Staff

मंगलवार को हजारों की संख्या में किसानों ने हरिद्वार से दिल्ली की तरफ कूच किया (फोटो: पीटीआई)

किसान क्रांति यात्रा के तहत ये अन्नदाता अपनी 9 मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे थे (फोटो: पीटीआई)


लेकिन इन किसानों को रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ही पुलिस की भारी फौज तैनात थी (फोटो: पीटीआई)

पुलिस ने किसानों की भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस, रब बुलेट, वाटर कैनन और लाठी चार्ज का इस्तेमाल किया (फोटो: पीटीआई)

मामला हाथ से निकलता देख गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान नेतओं से मुलाकात की, जिसके बाद सरकार 7 मांगों को मानने पर सहमति हो गई है (फोटो: पीटीआई)