view all

Video: ADGP की बेटी ने कॉन्सटेबल को धमकाया- क्या तुम अपनी नौकरी खोना चाहते हो

गाड़ी में मौजूद शख्स कॉन्सटेबल से कह रहा है कि इसके पिता डीजीपी. अब तुम्हारी क्या परेशानी है

FP Staff

चेन्नई में एक पुलिस अधिकारी की बेटी का अपने पिता के पद का दुरुपयोग करने का कथित वीडियो सामने आया है. एक कॉन्सटेबल को अपने पिता के पद का रुआब दिखाने वाला उसका ये कथित वीडियो वायरल हो गया है. कॉन्सटेबल ने जब गाड़ी की तलाशी करनी चाही तो कथित रूप से एडीजीपी तमिलसेलवन की बेटी और उनके दामाद की उससे बहस शुरू हो गई.

गाड़ी में मौजूद शख्स कॉन्सटेबल से कह रहा है कि इसके पिता डीजीपी. अब तुम्हारी क्या परेशानी है. तुम गाड़ी की तलाशी क्यों ले रहे हो. इसके जवाब में कॉन्सटेबल ने कहा कि हां, हम गाड़ियों की तलाशी लेते हैं. उसकी ये बात सुनने के बाद गुस्से में लाल शख्स ने अपनी पत्नी से अपने पिता को फोन लगाने को कहा. जिस पर कॉन्सटेबल ने कहा कि आप फोन लगा सकते हैं. उनको बताइए मेरा नाम कार्तिकेय है.


कॉन्सटेबल ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और गाड़ी में मौजूद दोनों लोगों की एक नहीं सुनी. वीडियो में महिला को रिकॉर्डिंग बंद करो... कहते सुना जा सकता. वो कॉन्सटेबल से कह रही है कि मैं अपने पिता को बुला रही हूं, रिकॉर्डिंग बंद करो. क्या ये इनसान पागल है. क्या तुम अपनी नौकरी खोना चाहते हो. वीडियो मत बनाओ.