view all

अखलाक की हत्या का आरोपी नोएडा से लड़ेगा चुनाव, इस पार्टी ने किया ऐलान

अमित जानी ने यह ऐलान केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के सामने किया

FP Staff

राजस्थान के राजसमंद में एक मुस्लिम की हत्या करने के आरोपी शंभूलाल रैगर को चुनाव लड़ाने का ऐलान करने वाली उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने एक और बड़ी घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने दादरी के अखलाक हत्याकांड के मुख्य आरोपी रूपेन्द्र को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है.

जानी ने कहा कि अखलाक की हत्या के आरोपी को गौतमबुद्धनगर-खुर्जा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जाएगा. जानी ने यह ऐलान केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के सामने किया. सोमवार को बिसाहड़ा में इस मामले पर पंचायत सभा का ऐलान किया गया है. इसी सभा में उम्मीदवार के नाम की घोषणा की बात कही गई है.


इसके अलावा कवाल कांड में मृत सचिन और गौरव के पिता को मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है. पार्टी का कहना है कि मथुरा से खुद अमित जानी प्रत्याशी होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक अमित जानी 2019 के लोकसभा चुनावों में कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

अलीगढ़ से पार्टी ने सिंगर विकास कुमार को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है. जब अमित जानी से पूछा गया कि विवादित लोगों को ही पार्टी क्यों प्रत्याशी बना रही है तो उन्होंने कहा कि वह देश में हिंदूवादी सरकार चाहते हैं, इसलिए ऐसे लोगों को चुनाव में उतारा जा रहा है जो हिंदूवादी हैं. जानी ने यह भी बताया कि 14 अक्टूबर को मथुरा में हिंदू रैली का आयोजन किया जाएगा और 18 नवंबर को धर्म संसद आयोजित होगी.