view all

आईएस में शामिल हुए केरल के युवक की हवाई हमले में मौत

मारवान इस्माइल पर शक है कि वो पिछले साल आईएस में शामिल हो गया था.

Bhasha

केरल के कासरगोड जिले का 23 वर्षीय एक निवासी अफगानिस्तान में हुए एक हवाई हमले में मारा गया है. शक है कि यह युवक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ गया था.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसके पिता को दो दिन पहले टेलीग्राम एेप के जरिए एक मैसेज मिला जिसमें अफगानिस्तान की एक अज्ञात जगह पर त्रिक्करिपुर के मारवान इस्माइल के मारे जाने के बारे में खबर दी गयी थी.


उन्होंने बताया कि मैसेज उसी दिन सामाजिक कार्यकर्ता बी सी अब्दुल रहमान को भी भेजा गया.

यह संदेश कथित तौर पर किसी असफ़ाक माजिद ने भेजा था जो केरल से कथित तौर पर गायब होने वाले उन 21 युवकों में से एक है, जिनके आईएस से जुड़ जाने का संदेह जताया जाता रहा है. उसने न तो मारवान के बारे में ज्यादा जानकारी दी और न ही यह बताया कि उसे कहां मारा गया.

पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन में शामिल होने से पहले मारवान खाड़ी देश में बतौर फिजियोथेरेपिस्ट काम करता था.

खबरों के मुताबिक, वो पिछले साल पश्चिम एशिया की यात्रा पर जाने वाले राज्य के उन 21 लोगों में शामिल था जो बाद में लापता हो गए और फिर सीरिया के आतंकी संगठन आईएस में शामिल हो गए.

अप्रैल में पलक्कड़ का एक निवासी याह्या भी कथित तौर पर अफगानिस्तान में एक हवाई हमले में मारा गया था.