view all

केरल में फिर राजनीतिक हिंसा, बीजेपी नेता पर हुआ हमला

आरएसएस-बीजेपी और सीपीएम ने एक-दूसरे पर हिंसा के आरोप लगाए हैं.

FP Staff

केरल बीजेपी के कन्नूर मंडल उपाध्यक्ष सुशील पर ओलकेरी कावु पर हमला हुआ है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हाल फिलहाल केरल में जमकर राजनीतिक हिंसा के मामले आ रहे हैं.

आरएसएस-बीजेपी और सीपीएम के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हिंसा के आरोप लगाए हैं.


इससे पहले, कोझिकोड़ जिले के नदापुरम के नजदीक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर कुछ अज्ञात लोगों ने बम फेंक दिया था जिसमें चार संघ कार्यकर्ता घायल हो गए थे.

यह हमला आरएसएस के सह प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्रावत के उस बयान के कुछ घंटों बाद हुआ था, जिसमें उन्होनें केरल के मुख्यमंत्री का सिर लाने की बात कही गई थी.

बता दें कि कुंदन चंद्रावत ने केरल में स्वयं सेवकों की कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हत्या का बदला लेने पर इनाम देने की घोषणा की थी. उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का सिर कलम करने पर एक करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की थी.

आरएसएस ने चंद्रावत की टिप्पणी से अपनी दूरी बना ली थी और कहा कि आरएसएस ऐसी टिप्पणियों की सख्त निंदा करता है. संघ हिंसा में यकीन नहीं रखता.