view all

Kerala SSLC Result 2018: 10वीं का रिजल्ट घोषित, keralaresults.nic.in पर करें चेक

केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशंस (KBPE) ने Kerala SSLC Result 2018 के नतीजों का ऐलान कर दिया है, नतीजों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in और results.kerala.nic.in पर की जाएगी

FP Staff

केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशंस (KBPE) ने 10वीं क्लास के नतीजों का ऐलान कर दिया है. नतीजे सुबह करीब 10.30 बजे के बाद जारी किए गए. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर सी रविंद्रनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजों की घोषणा की. इससे पहले नतीजों की घोषणा दोपहर तीन बजे की जानी थी, जिसे बाद में बदलकर सुबह 10.30 बजे किया गया.

SSLC (regular), SSLC (private students) और THSLC (private) के नतीजों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट


keralaresults.nic.in और results.kerala.nic.in पर की जाएगी.

कितना रहा पास पर्सेंटेज

- Kerala SSLC result 2018: 97.84 फीसद.

- THSLC: 98.6 फीसद

ऐसे देंखें रिजल्ट

- ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in और results.kerala.nic.in पर जाएं.

- Class 10 exam result नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.

- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य जरूरी जानकारियां एंटर करें.

- सब्मिट पर क्लिक करें, रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.