view all

सबरीमाला विवाद: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए BJP नेता

अपने नेता पर हुई कार्रवाई के विरोध में बीजेपी रविवार को राज्य भर में विरोध दिवस मना रही है. बीजेपी कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही को बाधित कर रहे हैं

FP Staff

केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की कोशिश कर रहे राज्य बीजेपी के महासचिव के. सुरेंद्रन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सुरेंद्रन को रविवार सुबह को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सुरेंद्रन पर गैर-जमानती अपराध के आरोप लगाए गए हैं.

सुरेंद्रन को शनिवार रात को निलक्कल से उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वो पूजन सामग्री लेकर मंदिर जा रहे थे. उनके साथ जा रहे दो अन्य लोगों को भी एहतियातन हिरासत में लिया गया है.


पुलिस अधीक्षक (एसपी) यतीश चंद्रा ने सुरेंद्रन को सबरीमला की ओर नहीं जाने के लिए कहा था लेकिन वो रुके नहीं. शनिवार रात उन्हें एहतियातन हिरासत में लेने के बाद चित्तर पुलिस थाने लाया गया. जिसके बाद रविवार तड़के उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए पत्तनमतिट्टा जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से उन्हें प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट के सामने उनके घर पर पेश किया गया.

मजिस्ट्रेट ने के. सुरेंद्रन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने सुरेंद्रन के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 34 के तहत मामले दर्ज किए हैं.

इस बीच सुरेंद्रन ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें पानी, भोजन और दवाएं नहीं दी. उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है और राज्य सरकार की प्रतिशोध की कार्रवाई है.

सबरीमाला मंदिर को 16 नवंबर से 2 महीने लंबी तीर्थयात्रा के लिए खोला गया है (फोटो: टीके देवासिया)

गिरफ्तार के खिलाफ बीजेपी रविवार को मना रही है विरोध दिवस

बीजेपी नेता और अन्य लोगों को पुलिस थाने लाने के तुरंत बाद शनिवार रात बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी चित्तर पुलिस थाने के सामने जमा हो गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में राज्य सचिवालय और कोच्चि, कोट्टायम और कन्नूर समेत राज्य भर में प्रदर्शन किया है.

बीजेपी रविवार को राज्य भर में विरोध दिवस मना रही है. वो सुबह 10 बजे से  राजमार्गों (नेशनल हाईवे) पर वाहनों की आवाजाही को बाधित कर रही है.

तमाम विवादों के बीच 16 नवंबर को सबरीमला मंदिर को 2 महीने लंबी तीर्थयात्रा के लिए खोला गया है.

(भाषा से इनपुट)