view all

केरल में संघ के 11 कार्यकर्ताओं को दोहरा आजीवन कारावास

सीपीएम नेता की हत्या मामले में 11 आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

FP Staff

केरल की एक लोकल कोर्ट ने आठ साल पहले हुए सीपीएम के नेता की हत्या मामले में 11 आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

यह हत्याकांड 2008 में तिरुअनंतपुरम में हुआ था. इस मामले में 13 कार्यकर्ताओं पर हत्या करने का आरोप साबित हुआ है.


एएनआई के अनुसार एक अभियुक्त को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है जबकि एक अन्य कार्यकर्ता को तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है.

आरएसएस कार्यकर्ताओं पर आरोप था कि उन्होंने 2008 में तिरुअनंतपुरम के कैथामुक्कु इलाके में माकपा नेता विष्णु को घेर लिया और धारदार हथियारों से उन पर वार करके मार डाला.

विष्णु हत्याकांड केस में आरएसएस के 16 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया था. इनमें से एक वर्कर की मौत हो गई. दूसरे को अदालत ने बरी कर दिया और तीसरा अभी फरार चल रहा है.