view all

गैर ब्राह्मण पुजारियों की नियुक्ति ‘एक मौन क्रांति’: केरल सरकार

टीडीबी ने हाल ही में 6 दलितों सहित 36 गैर ब्राह्मणों को मंदिरों में पुजारी के तौर पर नियुक्त करने की सिफाारिश की थी

Bhasha

केरल में सीपीएम की अगुवाई वाली एलडीएफ सरकार ने त्रांवणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) के तहत आने वाले मंदिरों में छह दलित समेत 36 गैर ब्राह्मणों की पुजारी के तौर पर नियुक्ति को ‘मौन क्रांति’ करार दिया है.

देवस्वम मंत्री के सुंदरन ने मंगलवार को मीडिया से कहा, ‘यह एक मौन क्रांति है और दूसरों के लिए एक मॉडल हैं, ताकि वो इसका अनुसरण कर सकें.’ उन्होंने इस तरह की और नियुक्तियों के संकेत दिए. और कहा कि पांच मंदिर बोर्डों द्वारा नियंत्रित विभिन्न धार्मिक स्थलों में तीन हजार से अधिक पद खाली हैं. उन्होंने कहा कि नियुक्तियों में पारदर्शिता कायम करने के लिए तय प्रक्रिया का पालन किया गया है.


सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में गैर ब्राह्मण पुजारी की नियुक्त की केरल सरकार की क्या कोई योजना है यह पूछे जाने पर सुंदरन ने कहा इस पर विचार किया जा सकता है.

केरल देवस्वमं नियुक्ति बोर्ड ने हाल ही में छह दलितों सहित 36 गैर ब्राह्मणों को मंदिरों में पुजारी के तौर पर नियुक्त करने की सिफाारिश की थी.