view all

बाढ़ से जूझ रहे केरल को ओणम पर PM मोदी का संदेश, बोले- पूरा देश आपके साथ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ओणम त्योहार पर सभी से केरल के पुनर्निर्माण के लिए एकजुट होने की अपील की

FP Staff

ओणम के मौके पर देश और दुनिया भर में रहने वाले केरलवासी एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. हालांकि राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ की वजह से इस बार उनका यह उत्साह फीका पड़ गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरलवासियों को ओणम की बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि ओणम का त्योहार केरल की जनता को बाढ़ के बाद बने संकटपूर्ण हालात से उबरने की नई शक्ति प्रदान करेगा.


पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘ओणम का यह त्योहार केरल के लोगों को पिछले कुछ दिन से उनके सामने आ रहीं विपत्तियों से उबरने की और अधिक शक्ति प्रदान करे. पूरा देश केरल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और वहां के नागरिकों की खुशहाली तथा समृद्धि की प्रार्थना करता है.'

वहीं विदेश दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को लोगों से केरल के पुनर्निर्माण के लिए एकजुट होने की अपील की. ओणम के अवसर पर उन्होंने ट्वीट किया, 'यह केरल के लोगों के लिए मुश्किल समय है. राज्य के राहत शिविरों और घरों में लोग अपने प्रियजनों के लिए दुखी हैं.'

उन्होंने कहा, 'आइए, ओणम के अवसर पर हम संकल्प लेते हैं कि हम अपने मतभेद भुलाएं, एकजुट हों और केरल के पुनर्निर्माण पर ध्यान दें.'

बता दें कि केरल में बीते सौ साल से भी ज्यादा समय में प्रलयंकारी बाढ़ आई है. भारी बारिश और बाढ़ से बीते 8 अगस्त से यहां अब तक 231 लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही 8 से 10 लाख लोग अस्थायी तौर पर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.