view all

केरल बाढ़: डूबती वृद्ध महिला की जान बचाने वाले मछुआरे को मिला इनाम

32 वर्षीय मछुआरे जैसल केपी ने एक वृद्ध महिला को नाव में चढ़ाने के लिए अपनी पीठ का सहारा दिया था. इस वीडियो के सामने आते लोगों ने जैसल केपी की खूब सराहना हुई

FP Staff

पिछले महीने केरल बाढ़ के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें एक 32 वर्षीय मछुआरे जैसल केपी ने एक वृद्ध महिला को नाव में चढ़ाने के लिए अपनी पीठ का सहारा दिया था. इस वीडियो के सामने आते ही लोगों  जैसल केपी की खूब सराहना हुई और दखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.

इस घटना के एक महीने बाद केरल के श्रम मंत्री टीपी रामकृष्णन ने जैसल को समम्नित करते हुए गिफ्ट देने का फैसला किया. इसके बाद इरम मोटर्स और महिंद्रा भी आगे आए और जैसल को नई महिन्द्रा मराज़ो का पहला मॉडल गिफ्ट किया ताकि वो आगे भी अपने इस जज्बे को कायम रखें औऱ लोगों की इसी तरह मदद करें.


आनंद महिंद्रा जैसल के जज्बे को सलाम करते हुए इस कदम की सराहना की.

ऐसे बचाई थी महिलाओं की जान

एनडीआरएफ की टीम को 3 महिलाओं को सुरक्षित बचाना था इस दौरान उन्हें सही जगह पर पहुंचने में दिक्कत हुई. इनमें से एक महिला के पास नवजात शिशु भी था. जैसल बताया था, 'वेंगारा क्षेत्र में बचाव अभियान चला रहे एनडीआरएफ कर्मियों ने हमें बताया कि वे उस स्थान तक नहीं पहुंच पाएंगे जहां महिलाएं फंसी हुई हैं. हमने उनसे थोड़ी देर के लिए उनकी नाव देने के लिए कहा और उन तीनों महिलाओं को बचाया.'