view all

बारिश और बाढ़ ने अबतक केरल में ली 39 और देश भर में 774 लोगों की जान

राज्य में हालात बदतर होते हुए देख गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तत्काल राहत की घोषणा करते हुए राहत कोष में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपए देने की बात कही है

FP Staff

केरल में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से हालात काबू से बाहर हो गए हैं. मरने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है. ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक बाढ़ के कारण 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं 2403 फिट के इडुक्की डैम में पानी का स्तर 2397.94 फिट तक पहुंच गया है. बता दें कि बीते 26 वर्षों में इडुक्की बांध से पानी छोड़े जाने के बाद 10 हजार से अधिक लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

राज्य में हालात बदतर होते हुए देख गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तत्काल राहत की घोषणा करते हुए राहत कोष में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपए देने की बात कही है.बीते रविवार को गृहमंत्री केरल पहुंचे थे. उन्होंने इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और इस दौरान हुई क्षति का जायजा लिया.

वहीं मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. देश भर में बारिश और बाढ़ के कारण 774 लोगों की मौत हो चुकी है.