view all

केरल के सीएम विजयन इलाज के लिए अमेरिका रवाना

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में उद्योग मंत्री ई पी जयराजन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि प्राप्त करेंगे.

Bhasha

केरल में आई सदी की भीषण बाढ़ के बाद अब उसके पुनर्निमाण का काम जारी है. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन अपने इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि विजयन मायो क्लीनिक में इलाज के लिए गए हैं.

हालांकि इससे पहले विजयन 19 अगस्त को अमेरिका जाने वाले थे और सितंबर के महीने के बीच में वापस देश लौटते लेकिन उन्होंने केरल की भयानक बाढ़ को देखते हुए अपना जाना स्थगित कर दिया था. सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विजयन लगभग तीन हफ्ते बाद वापस भारत लौटेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री तीन मार्च को अपोलो अस्पताल में नियमित मेडिकल जांच के लिए भी गए थे.


वहीं भीषण बाढ़ के बाद देश-विदेश से मदद के रूप में केरल को आर्थिक सहायत हासिल हो रही है. इसके मद्देनजर एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में उद्योग मंत्री ई पी जयराजन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि प्राप्त करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री विजयन ने राज्यपाल पी सदाशिवम से मुलाकात की और उन्हें विदेश में इलाज कराने के अपने विदेश दौरे के बारे में भी बताया. इसके साथ ही विजयन ने राज्यपाल को सरकार के जरिए केरल के पुनर्निर्माण और प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी.

बता दें कि केरल में आई प्रलयकारी बाढ़ के कारण जान-माल का काफी नुकसान देखने को मिला है. इस बाढ़ में जहां हजारों करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ तो वहीं 450 से ज्यादा लोगों को इस बाढ़ में जान गंवानी पड़ी.