view all

योग दिवस पर केजरीवाल ने कहा, स्कूलों में ला सकते हैं योग

केजरीवाल कनॉट प्लेस पर रामनाथ कोविंद और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ योग कार्यक्रम में मौजूद थे

Bhasha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि सरकार स्कूलों में योग को लेकर आने के बारे में विचार करेगी.

केजरीवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कनॉट प्लेस में आयोजित एक समारोह के बाद ये बातें कहीं. उन्होंने कहा, यह (स्कूलों में योग लाना) एक अच्छा विचार है. मैं इस बारे में मनीष सिसोदिया से बात करूंगा.'


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि योग को राजनीतिक बहस का मुद्दा या वोट हासिल करने का तरीका नहीं बनाया जाना चाहिए.

राष्ट्रपति उम्मीदवार सहित अन्य नेताओं के साथ किया योग

जब केजरीवाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'योग एक अच्छी चीज है. हर किसी को इसका अभ्यास करना चाहिए.' आज सुबह कनॉट प्लेस में आयोजित योग समारोह में राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू समेत कई पदाधिकारियों के साथ लगभग 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया.