view all

पार्टी में जोश भरने के लिए केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी

पंजाब और गोवा गंवा चुके केजरीवाल में अभी बाकी है दम

Ankita Virmani

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और गोवा में अपनी हार का ठीकरा भले ही ईवीएम पर फोड़ा हो लेकिन ऐसा लगता है कि मन ही मन उन्होंने अपनी हार कबूल कर लिया है. और वो भी सकरात्मक तरीके से. डैट्स द स्पिरिट मैन .

नेशनल पार्टी बनने से एक कदम दूर


केजरीवाल ने अपने समर्थकों को चिट्ठी लिखकर हार न मानने की सलाह दी है. उन्होंने अपनी इस चिट्ठी में यह भी लिखा है कि आम आदमी पार्टी अब नेशनल पार्टी बनने से सिर्फ एक कदम दूर है.

पंजाब में भले ही केजरीवाल सरकार नहीं बना पाए पर उन्होंने चिट्ठी में खुद को 22 सीटों के साथ एक मजबूत विपक्ष जरूर बताया है. इस बीच वह गोवा में पार्टी को मिले 6 फीसदी वोट प्रतिशत का जिक्र करना नहीं भूले.

केजरीवाल भले ही अपनी पार्टी की तुलना बीजेपी और कांग्रेस से करने से बचते हों लेकिन समर्थकों की हौसला अफजाही के लिए उन्होंने यह भी कर डाला.

केजरीवाल ने अपनी पीठ थपथपाते हुए अपने दो साल के शाासन की तारीफ भी की. उन्होंने लिखा कि केंद्र से सहयोग न मिलने के बावजूद हमने ऐसे नतीजे दिए जिनकी इतिहास में कोई तुलना नहीं है.

केजरीवाल ने चिट्ठी के अंत में लिखा विश्वास रखो, लड़ाई जारी रखो, हम होंगे कामयाब.

केजरीवाल का पहला एमसीडी इलेक्शन सिर पर है. अाप पहले जनता से किए पुराने वादों की समीक्षा कर लें.

पंजाब और गोवा की हार भले ही आप बर्दाशत कर गए लेकिन दिल्ली में अगर हार हुई तो उसे कैसे बर्दाश्त करेंगे.