view all

कश्मीरः आतंकवादियों ने टेरिटोरियल अार्मी जवान की हत्या की

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि युवा इरफान डार की हत्या काफी दुखद और निंदनीय है. परिवार के प्रति मेरी दिली संवेदना

Bhasha

आतंकवादियों ने अपहृत टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान की गोलीमार हत्या कर दी है. शोपियां जिले में 23 वर्षीय एक जवान का गोली लगा शव बरामद हुआ है.

सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शव शोपियां के वतमुल्लाह कीगम के बगीचे वाले इलाके से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मृतक जवान की पहचान इरफान अहमद मीर के रूप में हुई है. वो सेजान कीगम के रहनेवाले हैं.


अधिकारी ने बताया कि मीर टेरिटॉरियल आर्मी में भर्ती थे. उनका अपहरण करके आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.  इसी बीच जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मीर की हत्या की निंदा की है.

महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, ' शोपियां में टेरिटॉरियल आर्मी के एक बहादुर जवान की भयावह हत्या की कड़ी निंदा करती हूं. इस तरह की नृशंस गतिविधि घाटी में शांति स्थापित करने के हमारे संकल्प को कमजोर नहीं करेगा.'

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस जवान की हत्या की निंदा की.

उन्होंने ट्वीट किया, ' युवा इरफान डार की हत्या काफी दुखद और निंदनीय है. परिवार के प्रति मेरी दिली संवेदना.'