view all

कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का आतंकी

आतंकी का शव गांव में है इसलिए ग्रामीणों से शव को पुलिस को सौंपने का अनुरोध किया गया.

Bhasha

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में कल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में घायल लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी की मंगलवार को मौत हो गई. माना जा रहा है कि वह आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि जिले के हाजन के बोन मोहल्ला गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कल मुठभेड़ हुई थी. गोलीबारी खत्म होने के बाद वहां चलाए गए तलाशी अभियान में कोई शव नहीं मिला.


उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि लश्कर का एक आतंकी मुठभेड़ में घायल हुआ है. मंगलवार सुबह पुलिस को उसकी मौत की जानकारी मिली.

प्रवक्ता ने बताया कि उसका शव गांव में है इसलिए ग्रामीणों से शव को पुलिस को सौंपने का अनुरोध किया गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस आतंकी की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि आतंकी स्थानीय नहीं है.

इस बीच, कुछ असमाजिक तत्वों के नेतृत्व में जनाजा निकला गया और उसे दफन कर दिया गया.

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले और जनता को भड़काने वाले लोगों के खिलाफ आश्वयक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.