view all

मैं कश्मीर के लोगों की सेवा करना चाहता हूं: बिलाल भट्ट

बिलाल भट्ट ने कहा कि मैं उन लोगों के लिए प्रेरणा हूं जो कड़ी मेहनत करके सिविल सर्विसिज में शामिल होना चाहते हैं

FP Staff

पिछले कई महीनों से लगातार कश्मीर न्यूज में बना हुआ है. हालांकि वहां की अशांति युवा कश्मीरी की आकांक्षाओं को खारिज करने में नाकाम रही है. इसी का परिणाम है कि 14 युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है.

राज्य में पहला स्थान लाने वाले बिलाल भट्ट ऑल इंडिया में दसवीं रैंक लाए हैं. वह कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. सीएनएन न्यूज -18 से बातचीत करते हुए बिलाल भट्ट ने कहा कि कश्मीर मेरी पहली पसंद है. मैंने कश्मीर में काम किया है. हमेशा से होम स्टेट मेरी प्राथमिकता है. मैं वहां के लोगों की सेवा करना चाहता हूं.


परीक्षा की तैयारी के बारे में बिलाल भट्ट ने कहा कि मैं उन लोगों के लिए प्रेरणा हूं जो कड़ी मेहनत करके सिविल सर्विसिज में शामिल होना चाहते हैं. इस परीक्षा को केवल कड़ी मेहनत से ही पास किया जा सकता है.

मेरे लिए कश्मीर में रहना मुश्किल नहीं था

बिलाल भट्ट ने बताया कि 2005 से मैं कश्मीर से बाहर हूं. मैंने परीक्षा की तैयारी दिल्ली और लखनऊ में रह कर की है. इसलिए मेरे लिए चीजें उतनी मुश्किल नहीं थीं, जितना कि राज्य में तैयारी करने वाले लोगों के लिए थी.

बिलाल भट्ट ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि मैं राजनीतिक टिप्पणी करने के लिए योग्य नहीं हूं. मैं लोगों के लिए काम करना और उनकी दिक्कतों को सुलझाने की कोशिश करूंगा. मेरी प्राथमिकता लोगों के साथ काम करना है.