view all

कश्मीर सरकार स्कूली छात्रों का बनवाएगी आधार कार्ड

शिक्षा मंत्री अल्ताफ बुखारी ने श्रीनगर जिले के कोठी बाघ बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उच्च माध्यामिक तक के छात्रों के लिए नामांकन केंद्र का उद्धाटन किया

Bhasha

जम्मू कश्मीर सरकार ने राज्य के करीब 14 लाख स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया है.

राज्य के शिक्षा मंत्री अल्ताफ बुखारी ने श्रीनगर जिले के कोठी बाघ बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को उच्च माध्यामिक तक के छात्रों के लिए नामांकन केंद्र का उद्धाटन किया.


सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक अब्दुल राशिद वार ने कहा कि राज्य के करीब 14 लाख छात्रों को बायोमेट्रिक पहचान में नामांकित किया जाएगा. वार स्कूली बच्चों के आधार नामांकन के रजिस्ट्रार भी हैं.

अधिकारियों ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दायरे में शिक्षक और परिवार भी आएंगे जिन्होंने आधार कार्ड नहीं बनवाया है.