view all

कश्मीर में सेना कैंप के पास बम धमाके में 3 बच्चे घायल

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है

FP Staff

रविवार को जम्मू कश्मीर के सोपोर में बम धमाका हो गया. आर्मी कैंप के नजदीक हुए इस धमाके में तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं.

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. धमाके के कारणों की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. सिक्युरिटी फोर्सेस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इस धमाके में घायल युवकों की पहचान साहिल राशिद लोन, आकाश रियाज और शाकिर हुसैन के तौर पर हुई है. यह घटना दक्षिण कश्मीर के त्राल में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद हुई.

बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से तनाव

हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी बुरहान वानी का घर भी त्राल में है. पिछले साल बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर घाटी के कई जिलों में हिंसा भड़क गई थी.

पुलिस एसपी हरमीत सिंह ने बताया ‘घायल बच्चों को अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है. हमले पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.’

शुक्रवार को भी कश्मीर के शोपियां में सेना को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. सर्च ऑपरेशन में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. हालांकि बाद में आतंकी भागने में कामयाब हो गए थे.