view all

कासगंज हिंसा: योगी के मंत्री बोले- छोटी सी घटना है, तूल न दें

उत्तर प्रदेश के मंत्री एसपी शाही ने कहा है कि किसी मामले को अनावश्यक तूल देना सही नहीं है

FP Staff

कासगंज में हुई साम्प्रदायिक हिंसा मामले में एक और जहां योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी सुनील कुमार का तबादला कर दिया है. वहीं उन्हीं की सरकार के मंत्री ने कहा है कि ये घटना छोटी सी है, जिसे तूल दी जा रही है. उत्तर प्रदेश के मंत्री एसपी शाही ने कहा है कि किसी मामले को अनावश्यक तूल देना सही नहीं है. एक छोटी घटना हुई, जिसमें दो लोगों के साथ हादसे हुए हैं. सरकार उसके बारे में गंभीर है, कार्रवाई कर रही है. कश्मीर से तुलना कर के प्रदेश का माहौल खराब न किया जाए.

वहीं इस घटना को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक राज्य पर कलंक कहा है. राज्यपाल ने कहा है कि जो कासगंज में हुआ वो किसी को भी शोभादायक नहीं है. वहां जो घटना हुई वो यूपी के लिए कलंक के रूप में हुई है. सरकार उसकी जांच कर रही है. सरकार ऐसे कदम उठाए कि फिर ऐसा न हो.


कासगंज हिंसा मामले में अबतक करीब 32 लोगों को हत्या के मामले में जेल भेजा जा चुका है. इसके अलावा 51 लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रदेश के आईजी संजीव कुमार ने कहा, स्थित सामान्य है और नियंत्रण में है. आज किसी घटना की सूचना नहीं है. हर जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई है जो हालात पर बराबर नजर बनाए हुए हैं.