view all

LIVE करुणानिधि हेल्थ अपडेट: करुणानिधि की हालत स्थिर, अस्पताल के आगे जुटी भीड़ ने मांगी स्वस्थ होने की दुआएं

रविवार रात कावेरी अस्पताल ने करुणानिधि का मेडिकल रिपोर्ट जारी किया जिसमें कहा गया कि करुणानिधि सामान्य रूप से सांस ले रहे हैं और उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंग स्थिर बने हुए हैं

FP Staff
09:38 (IST)

09:38 (IST)

आज सुबह अस्पताल के आगे बड़ी संख्या में डीएमके समर्थक पहुंच रहे हैं. अपने हाथों में करुणानिधि की तस्वीर लिए समर्थक उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए भगवान से दुआएं मांग रहे हैं

08:28 (IST)

कावेरी अस्पताल के आगे डीएमके समर्थकों की जुटी भारी भीड़ को देखते हुए वहां रात से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है

08:25 (IST)

कावेरी अस्पताल के ICU में एडमिट करुणानिधि की हालत पर डॉक्टरों का विशेष पैनल लगातार नजर रख रहा है

08:17 (IST)

रविवार रात को कावेरी अस्पताल ने करुणानिधि का मेडिकल रिपोर्ट जारी किया था. इसमें अस्पताल की ओर से कहा गया कि करुणानिधि सामान्य रूप से सांस ले रहे हैं और उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंग स्थिर बने हुए हैं

08:10 (IST)

चेन्नई स्थित कावेरी अस्पताल के बाहर आज सुबह भी डीएमके समर्थकों की भीड़ जुटी है. डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि को ब्लड प्रेशर गिरने के बाद शुक्रवार देर रात को यहां भर्ती कराया गया था

23:02 (IST)

एमके स्टालिन और ए राजा अस्पताल से निकल चुके हैं. पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया है.

21:59 (IST)

न्यूज़18 के मुताबिक, अस्पताल ने प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें कावेरी अस्पताल ने बताया 'थोड़े समय के लिए करुणानिधि की स्थिति खराब हुई थी. अब उनकी हालत स्थिर है. मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद उनकी हालत में सुधर हुआ है. हम उनपर बहुत करीब से नजर बनाए हुए हैं.'

21:48 (IST)

साल 1989 में पहली बार करुणानिधि की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कणगम को वीपी सिंह नीत जनता दल वाले मोर्चे की सरकार में केंद्रीय सत्ता का सुख भोगने को मिला था. उसके बाद बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर तीसरा मोर्चा हो, केंद्र की सत्ता में करुणानिधि की भूमिका अहम रही है.

21:41 (IST)

चेन्नई के कावेरी अस्पताल के बाहर करुणानिधि के समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई है. भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल के बार मौजूद है

21:37 (IST)

करुणानिधि पल्स और ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट हो गई है. परिवार और डीएमके के नेता अस्पताल पहुंच चुके हैं. अस्पताल कुछ देर में जानकारी साझा करेगा. अस्पताल के बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कावेरी अस्पताल के बार भारी भीड़ जुट गई है.

20:18 (IST)

डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के स्वास्थ्य को लेकर चेन्नई स्थित कावेरी अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है.

अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें लगातार चिकित्सा सहायता दी जा रही है और उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है. विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल द्वारा आईसीयू में उनकी निगरानी की जा रही है.

17:47 (IST)

टीटीवी दिनाकरण ने करुणानिधि के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि उनकी इस विषय पर एम के स्टालिन से बात हुई है. उन्होंने बताया कि करुणानिधि के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है

17:46 (IST)

डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा कि करुणानिधि अभी 2-3 दिन और अस्पताल में रहेंगे. उन्होंने यह बात कावेरी अस्पताल के हवाले से कही. वो अस्पताल करुणानिधि को देखने और उनसे मिलने गए थे

17:44 (IST)

कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने भी आज दिन में अस्पताल पहुंचकर करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

17:42 (IST)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दिन में कावेरी अस्पताल जाकर करुणानिधि का हालचाल जाना. उन्होंने वहां स्टालिन से मुलाकात कर करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में उनसे जानकारी ली

17:36 (IST)

डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य को लेकर कावेरी अस्पताल ने कहा है कि अब उनका ब्लड प्रेशर स्थिर है लेकिन फिलहाल वो आईसीयू में ही रहेंगे

11:21 (IST)

11:21 (IST)

चेन्नई के कावेरी अस्पताल के बाहर डीएमके समर्थकों का जमावड़ा लगा है. डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि बीती रात से यहां भर्ती हैं

11:17 (IST)

अस्पताल में अपने पिता करुणानिधि से मिलने के बाद डीएमके सांसद कनीमोड़ी ने कहा, अब ब्लड प्रेशर स्थिर है और हालत में सुधार है

10:10 (IST)

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी अब से थोड़ी देर पहले करुणानिधि को देखने और उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं

10:07 (IST)

डीएमके नेता एम के स्टालिन अपने बीमार पिता को देखने चेन्नई के कावेरी अस्पताल पहुंचे हैं. 94 साल के करुणानिधि को ब्लड प्रेशर लो हो जाने के बाद बीती रात यहां भर्ती कराया गया है

17:55 (IST)

पिता का हाल जानने पहुंची बेटी कनिमोझी

17:25 (IST)

कनिमोझी ने बताया कि करुणानिधि को हरसंभव इलाज मुहैया कराया जा रहा है. गोपालपुरम स्थित घर में भी तमाम मेडिकल सुविधाएं लगाई गई हैं.

15:08 (IST)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने डीएमके मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री तमिलनाडु एम करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. नायडू ने करुणानिधि की जल्द से जल्द ठीक होनी की मंगलकामना की.

15:08 (IST)

डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष और 94 वर्षीय करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य में प्रगति हो रही है. उन्होंने कहा, 'उनका बुखार और संक्रमण कम हो गया है.'

14:11 (IST)

14:10 (IST)

एम के स्टालिन ने ट्वीट कर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा कि, आप लोगों की ओर से प्रकट की गई मंगलकामनाओं के लिए आभारी हूं. आशा करत हैं कि करुणानिधि जल्द ही हम सबसे मिल सकेंगे.

14:09 (IST)

करुणानिधि की खराब तबीयत की खबर पाकर पार्टी कार्यकर्ता और आम जन उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद हैं.

13:17 (IST)

निष्काषित डीएमके लीडर एम. के. अलागिरी अपने पिता करुणानिधि का हालचाल लेने पहुंचे. करुणानिधि को उनके घर पर ही होस्पिटल लेवल का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. गुरुवार शाम जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई. गोपालपुरम स्थित उनके आवास में कावेरी अस्पताल से आए डॉक्टर और नर्सों की एक टीम उनके आवास पर तैनात है.

कावेरी अस्पताल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर अरविंदन सेल्वराज ने कहा, ' डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि के स्वास्थ्य में हल्की गिरावट है. ऐसा उम्र संबंधी दिक्क्तों की वजह से हुआ है.' 94 वर्षीय करुणानिधि का फिलहाल बुखार का इलाज चल रहा है.


राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में एआईएडीएमके का एक प्रतिनधिमंडल करुणानिधि के आवास पर पहुंचा. पन्नीरसेल्वम और उनके कैबिनेट के साथी डी जयकुमार ने कहा कि करुणानिधि के स्वास्थ्य में 'सुधार' है. जयकुमार ने पत्रकारों को बताया, करुणानिधि जल्द ही सही हो जाएंगे.

जयकुमार ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी का करुणानिधि के निवास जाना राजनीतिक सभ्यता है. उन्होंंने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता 2016 में इलाज कर रहीं थीं तब भी डीएमके प्रतिनिधिमंडल अपोलो अस्पताल गया था.

इससे पहले बुधवार को द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा था कि उनके पिता और पार्टी प्रमुख एम . करूणानिधि बुखार से पीड़ित हैं और चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 94 वर्षीय नेता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है.

उन्होंने द्रमुक नेता के गोपालपुरम आवास पर उनसे मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा , ‘चिकित्सक बुखार का इलाज कर रहे हैं और चिंता करने की कोई बात नहीं है.’

उन्होंने कहा था, 'पार्टी प्रमुख की सेहत को लेकर किसी अफवाह पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है , वह घर पर हैं , आराम कर रहे हैं.’