view all

इंद्राणी से आमने-सामने पूछताछ के बाद मुट्ठी लहराकर निकले कार्ति

इंद्राणी ने कोर्ट में बताया था कि कार्ति उससे दिल्ली के एक होटल में मिला थे और उससे 1 मिलियन डॉलर मांगे थे

FP Staff

INX मीडिया मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी कार्ति चिदंबरम को सीबीआई पूछताछ के लिए रविवार को मुंबई लेकर पहुंची थी.

न्यूज़18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और अपनी बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों से कौन से सवाल पूछे गए.


दिल्ली पहुंचे कार्ति ने कहा 'मेरे खिलाफ सभी आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित हैं.'

कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उसने INX मीडिया में विदेश निवेश की पर्मिशन देने के बदले 2007 में इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से 3.5 करोड़ रुपए लिए थे. अब यह कंपनी 9X मीडिया के नाम से है.

इंद्राणी ने कोर्ट में बताया था कि कार्ति उससे दिल्ली के एक होटल में मिला थे और उससे 1 मिलियन डॉलर मांगे थे.

जानकारी के मुताबिक 2007 में विदेशी निवेश के मामले में इंद्राणी और पीटर मुखर्जी पी. चिदंबरम से उनके नॉर्थ ब्लॉक ऑफिस में मिले थे. हालांकि इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ अनियमितताओं के चलते यह पर्मिशन देने से इनकार कर दिया था.

आरोप है कि पी. चिदंबरम ने इस मामले में अपने बेटे कार्ति चिदंबरम से मिलने के लिए इंद्राणी और पीटर को कहा था. इंद्राणी ने सीबीआई और ईडी को बताया कि कार्ति से जुड़े विदेश बैंक अकाउंट में 7 लाख डॉलर का भुगतान किया गया था.