view all

गाउन पहन कर छात्रों ने बेचे 'मोदी पकौड़े', 'अमित शाह पकौड़े'

छात्र बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस यदियुरप्पा के नाम पर भी 'डॉक्टर येद्दि पकौड़ा' बेच रहे थे

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इंटरव्यू में रोजगार संबंधी सवाल के जवाब में, पकोड़े बेचने को रोजगार बताने वाली बात का, देश भर में अलग-अलग अंदाज में विरोध हो रहा है.

इसी कड़ी में बेंगलुरु में प्रधानमंत्री की रैली के ठीक पहले कुछ छात्रों ने दीक्षांत समारोह के गाउन पहन कर पकौड़े बेचे. छात्रों ने विरोध दर्ज करने के लिए पकौड़ों के अलग-अलग नाम भी रखे थे. जिनमें मोदी पकौड़ा, अमित शाह पकौड़ा और बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस यदियुरप्पा के नाम पर भी 'डॉक्टर येद्दि पकौड़ा' था.


दरअसल कर्नाटक में अप्रैल-मई महीने में चुनाव होने हैं. जिसकी तैयारी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करने कर्नाटक गए थे. जहां आयोजन स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित मेहकरी सर्किल पर कुछ छात्र गाउन पहन कर आने-जाने वाले लोगों को पकौड़े बेच रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र प्रधानमंत्री के हाल ही में दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया और बाकी छात्रों को वहां से भगा दिया.