view all

तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी नहीं छोड़ सकते: कर्नाटक

कर्नाटक ने कहा- हमारे पास पर्याप्त पानी नहीं है. यहां 15 जून तक पेयजल जरूरत जितना पानी ही बचा है

Bhasha

कर्नाटक सरकार ने कहा कि वह पड़ोसी तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का जल छोड़ने की स्थिति में नहीं है. कर्नाटक ने कहा कि राज्य में बस पेयजल जितना पानी ही उपलब्ध है.

बेंगलुरू में कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री एम बी पाटिल ने सोमवार को कहा कि, ‘हमारे पास पर्याप्त पानी नहीं है. यहां 15 जून तक पेयजल जरूरत जितना पानी ही बचा है. हमारे पास तमिलनाडु को देने के लिए पानी नहीं है, हमारे पास केवल अपने लिये पानी है, वह भी बस पेयजल जितना.’


उन्होंने कहा, ‘हम सुप्रीम कोर्ट की जानकारी में भी यह बात लाए हैं. हमने यहां आए तमिलनाडु के अधिकारियों को भी बताया कि फिलहाल हम पानी देने की स्थित में नहीं हैं.’

पाटिल ने इसमें ये भी जोड़ा कि, ‘अगर चीजें ठीक हुईं, अगर मानसून पूर्व बारिश हुई, अगर कुछ पानी आया तो हम निश्चित तौर पर विचार करेंगे, हमारा दिल खुला है.’

कर्नाटक सरकार ने कहा कि लगातार सूखे से प्रभावित राज्य में लोगों को 15 जून तक पानी उपलब्ध कराने में दिक्कत नहीं है. लेकिन जरूरी हुआ तो पानी की मात्रा सीमित की जा सकती है.