view all

UPDATES कर्नाटक के लोकायुक्त को मारा चाकू: सिद्धारमैया ने किया जांच का वादा

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया लोकायुक्त शेट्टी का हालचाल लेने अस्पताल गए हैं, माना लोकायुक्त ऑफिस की सुरक्षा में हुई चूक

FP Staff

अपडेट 4: बेंगलुरु के माल्या अस्पताल में घायल लोकायुक्त वी शेट्टी 

अपडेट 3: केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक बताया है.

अपडेट 2: फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के अधिकारी उस कार की जांच कर रहे हैं जिसमें, लोकायुक्स जस्टिस विश्वनाथ शेट्टी को इलाज के लिए माल्या अस्पताल ले जाया गया था.

अपडेट 1: बेंगलुर पुलिस ने लोकायुक्त के ऑफिस को चारों तरफ से घेर लिया है. मेटल डिटेक्टर को स्विच ऑफ कर दिया गया है. किसी भी शख्स को ऑफिस में घुसने की इजाजत नहीं है.

क्या है मामला?

कर्नाटक के लोकायुक्त जस्टिस वी शेट्टी को एक शख्स ने चाकू मार दिया. बेंगलुरु में शेट्टी के ऑफिस में इस शख्स ने उन्हें तीन बार चाकू मारा. शेट्टी को तुरंत माल्या अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है जहां, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस दौरान चाकू मारने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोकायुक्त के ऑफिस में उस शख्स को पूछताछ के लिए लाया गया था.

इस मामले में कांग्रेस का मानना है कि लोकायुक्त के ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया लोकायुक्त शेट्टी का हालचाल लेने अस्पताल गए हैं.

अपडेट जारी ...