view all

टीपू जयंती: अदालत ने पूछा, क्या राज्य बजट में प्रावधान था?

याचिकाकर्ता मंजूनाथ केपी ने ऐसे दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की जिससे यह पता चलेगा कि जयंती मनाने के खर्च के लिए बजट में प्रावधान था

Bhasha

कर्नाटक हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या 10 नवंबर को टीपू जयंती के मौके पर राज्य भर में होने वाले जश्न के लिए राज्य सरकार के बजट में प्रावधान किया गया था.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच जी रमेश और न्यायमूर्ति पी एस दिनेश कुमार की बेंच ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह सवाल किया. जनहित याचिका में मांग की गई है कि राज्य सरकार को टीपू जयंती मनाने से रोका जाए.


समय की मांग की

याचिकाकर्ता मंजूनाथ केपी ने ऐसे दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की जिससे यह पता चलेगा कि जयंती मनाने के खर्च के लिए बजट में प्रावधान था. इसके बाद अदालत ने सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी.