view all

कर्नाटक बाढ़: कुमारस्वामी ने बेघरों के लिए किया 5 लाख की सहायता राशि का ऐलान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा 'हालात काबू में हैं, जिला प्रशासन पूरी देखरेख कर रहा है. करीब 60 लोग कोडागू गांव में फंसे हुए हैं और भारतीय सेना वहां पहुंच गई है.'

FP Staff

कर्नाटक में बाढ़ से कई इलाकों में हालत बेहद खराब हैं. बारिश से प्रभावित कर्नाटक के कोडगू जिले में बचाव अभियान के लिए सेना जुट गई है. कई तटीय जिले और मलनाड क्षेत्र के दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलूर, कोडगू, हासन के कुछ इलाके और उत्तर कन्नड़ जैसे क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की चपेट में हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी ने बाढ़ से अपना घर खोने वाले पीड़ितों के लिए 5 लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है.


कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा 'हालात काबू में हैं, जिला प्रशासन पूरी देखरेख कर रहा है. करीब 60 लोग कोडागू गांव में फंसे हुए हैं और भारतीय सेना वहां पहुंच गई है. हम हेलीकॉप्टर का इतंजाम कर रहे हैं, लेकिन मौसम ने हमें उड़ने की इजाजत नहीं दी.'

वहीं दूसरी तरफ, केरल में भयावह बाढ़ से हुए जानमाल के भारी नुकसान को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फैसला किया है कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य एक महीने का वेतन राज्य के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देंगे.

बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए कई टेलीकॉम कंपनियां, गूगल, और अन्य कंपनियां हाथ बढ़ा रही हैं. इसी कड़ी में गूगल, पेटीएम और अमेज़न ने भी अपना हाथ बढ़ाया है. इसमें से पेटीएम और अमेजन बाढ़ पीड़ितों के लिए डोनेशन जुटाने का काम कर रही हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे गूगल, अमेज़न इंडिया और पेटीएम के जरिए केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद कर सकते हैं...