view all

कर्नाटक में 5 रुपए में नाश्ता, 10 रुपए में खाना

तमिलनाडु की मशहूर अम्मा कैंटीन की तर्ज पर कर्नाटक सरकार ने नम्मा कैंटीन शुरुआत की है

FP Staff

तमिलनाडु की मशहूर अम्मा कैंटीन की तर्ज पर कर्नाटक सरकार ने नम्मा कैंटीन शुरुआत की है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को अपने बजट भाषण में ये घोषणा की.

उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में बजट पेश किया और शराब पर वैट बढ़ाने की घोषणा भी की. गौरतलब है कि कर्नाटक में अगले साल चुनाव होने हैं. इस लिहाज से भी ये बजट महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

माना जा रहा है कि चुनावों को ध्यान में रखकर ही उन्होंने नम्मा कैंटीन की शुरुआत की है. इस कैंटीन में 5 रुपए में नाश्ता 10 रुपए में दोपहर का खाना दिया जाएगा.

बजट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए पुलिस को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाया जाएगा.

साभार: न्यूज़18 हिंदी