view all

करणी सेना का दावा, फिल्म पद्मावती में लगा है दाऊद का पैसा

फिल्म की रिलीज की तारीख अब एक दिसंबर के बजाए आगे बढ़ा दी गई है, इसलिए भारत बंद को वापस ले लिया गया है

Bhasha

करणी सेना ने अब दावा किया है कि फिल्म ‘पद्मावती’ में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का पैसा लगा है. इसलिए इस फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने आरोप लगाया कि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को मुझे जान से मारने की धमकी भरे तीन फोन कॉल विदेश से आए थे. उनमें से एक फोन कराची से आया था जो यह दिखाता है कि फिल्म में दाऊद का पैसा निवेश हुआ है.


उन्होंने कहा कि भारत बंद के आह्वान को फिलहाल वापस ले लिया गया है. क्योंकि फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है.

कालवी ने कहा कि 'हम फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध चाहते हैं. फिल्म की रिलीज की तारीख अब एक दिसंबर के बजाए आगे बढ़ा दी गई है, इसलिए हमने भारत बंद को वापस ले लिया है. फिल्म रिलीज होने की नई तारीख की घोषणा के बाद हम फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे.'

कालवी ने कहा कि कुछ पत्रकारों के लिए फिल्म निर्माता की ओर से प्री स्क्रीनिंग को लेकर सेंसर बोर्ड भी नाराज है. उन्होंने कहा कि 'हमारी मांग है कि फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए.'