view all

कांवड़ यात्रा के कारण चार दिन बंद रहेगा दिल्ली-मेरठ हाइवे

18 जुलाई से इस मार्ग पर सभी वाहनों का आना-जाना बंद कर दिया जाएगा

FP Staff

कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही दिल्ली-देहरादून हाइवे पर ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है. 18 जुलाई से इस मार्ग पर सभी वाहनों का आना-जाना बंद कर दिया जाएगा. यह रोक 21 जुलाई तक लगी रहेगी.

15 जुलाई से ही इस हाइवे को वनवे किया गया है. हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड से यूपी की सीमा में घुसते ही वाहनों का मार्ग डायवर्ट कर दिया जाएगा. हालांकि आवश्यक वस्तुओं को लाने वाले वाहनों को फिलहाल छूट रहेगी.


ऐसे होगा ट्रैफिक डायवर्जन

दिल्ली-गाजियाबाद से मुजफ्फनरगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून, बिजनौर की तरफ जाने वाली गाड़ियां गाजियाबाद से हापुड़ होते हुए मुजफ्फरनगर जाएंगी. हरिद्वार और देहरादून के लिए गंगाबैराज, बिजनौर, नजीबाबाद से निकलेंगे.

देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर से दिल्ली, गाजियाबाद और हापुड़ की तरफ आने वाले ट्रैफिक को मीरापुर, बहसूना, मवाना, कमिश्नरी चौराहा, खरखौदा से हापुड़ होकर निकलेंगे.

कांवड़ यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली से आने वाले सभी तरह के वाहनों की एंट्री मेरठ रोड पर नहीं होगी. इन लोगों को मेरठ तिराहे से जीटी रोड होते हुए एनएन-24 या फिर राजनगर एक्सटेंशन से एएलटी की तरफ मोड़ा जाएगा.

गाजियाबाद जिले में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूल भी 18 से 21 जुलाई तक बंद रहेंगे.