view all

कानपुरः जब ATM से निकलने लगे चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोट!

जब एक्सिस बैंक को इससी जानकारी मिली तो उसने कहा सोमवार को नोट बदला जाएगा

FP Staff

यूपी के कानपुर में लोगों को रिजर्व बैंक के बजाए चिल्ड्रेन बैंक का नोट मिल रहा. घटना शनिवार दोपहर की है. शहर के मार्बल मार्केट इलाके में कुछ लोग एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गए. लेकिन यह उनको चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा जाली नोट मिला.

फिर क्या था, देखते ही देखते हड़कंप मच गया. मौजूद लोंगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की वजह से ब्रांच मैनेजर को घटनास्थल पर पहुंचा पड़ा फमिली वह मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया.

बैंक ने कहा सोमवार को बदला जाएगा नोट 

मौके पर मौजूद लोगों में एक सचिन ने बताया कि वह 10 हजार रुपए निकाल रहा था. बदले में उसे ये फर्जी नोट मिले. उसने तत्काल इसकी सूचना एटीएम में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को दिया. उसने इसे अपने रजिस्टर में दर्ज कर लिया. फिर उसने इसकी जानकारी बैंक को दी, बैंक ने कहा कि अब सोमवार को पैसा मिलेगा.

पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो वह जांच में जुट गई. कानपुर दक्षिण के एसपी ने बताया कि पुलिस को जो सूचना मिली है उसके मुताबिक दो लोगों ने इसकी शिकायत की है.

एक ने दस हजार और दूसरे ने 20 हजार रुपए की निकासी की थी. जिसके बदले उन्हें नकली नोट मिले हैं.