view all

#KamlaMillsFire: सुरक्षा नियमों में अनदेखी के चलते गईं 14 जानें

सेनापति बापट मार्ग पर स्थित एक चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर आधी रात के बाद आग लग गई

FP Staff
18:39 (IST)

पब मालिक के परिवार वाले पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से बाहर आ गए हैं.

18:21 (IST)

करीब 12:30 बजे जब आग लगी तो एक रेस्टोरेंट में करीब 150 लोग थे. एग्जिट गेट बहुत छोटा था, इसलिए बाहर निकलना बहुत मुश्किल था. किसी ने हमें अस्पताल पहुंचाया. मैं 20 प्रतिशत जल चुका हूं: पीड़ित

18:19 (IST)

बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने इस हादसे के लिए जनसंख्या को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा 'निर्माण से पहले चेक किया जाना चाहिए कि जाने आने का रास्ता है या नहीं. मुंबई के अंदर एक और मुंबई बनाया जा रहा है. एक शहर के बाद दूसरे शहर पर विकास के लिए जाना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण के बारे में सोचना चाहिए.'

16:06 (IST)

बीएमसी कमिश्नर को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दुर्घटना के संदर्भ 5 लोगों को सस्पेंड किया जा चुका है. मालिकों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है जो इन मौतों के जिम्मेदार हैं. अगर बीएमसी की लापरवाही का मामला सामने आया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी- देवेंद्र फडणवीस

15:29 (IST)

बीएमसी ने 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

15:27 (IST)

अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने इस पूरे मामले पर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने ऐसी घटनाओं के लिए बाहर से आ रहे लोगों की वजह से मुंबई की पॉपुलेशन बढ़ने को कारण बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पुलिस अपना काम नहीं कर रही है, वो बहुत अच्छा काम कर रही है लेकिन पॉपुलेशन इतनी ज्यादा है. जब मुंबई खत्म होती है, तो दूसरा शहर शुरू होना चाहिए लेकिन मुंबई खत्म ही नहीं होती, बढ़ती ही जाती है. उन्होंने ये भी कहा कि हर शहर में पॉपुलेशन की एक लिमिट होनी चाहिए. इस लिमिट के बाद किसी भी शहर में और लोगों को अलाऊ नहीं करना चाहिए. उसके बाद, उन्हें दूसरे शहर में जाना चाहिए.

13:58 (IST)

मोजो'स बिस्त्रो रेस्तरां ने एक बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है. मोजो ने सफाई दी है कि उनकी तरफ से सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया है. उनके रेस्तरां परिसर में कोई सिलिंडर नहीं रखे गए थे. उनके स्टाफ को ड्रिल की पूरी जानकारी है. उनकी संवेदना हादसे के शिकार लोगों और उनके परिजनों के साथ हैं.

13:52 (IST)

मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर ने कहा है- मैं मुंबई में हर वक्त कहां क्या चल रहा है, इस पर नजर नहीं रख सकता. उन्होंने ये भी कहा कि जबतक भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिल जाता, तब तक किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

13:38 (IST)

लोगों के लिए निकल पाना मुश्किल था: चश्मदीद

13:15 (IST)

कमला मिल्स में लगी भीषण आग: शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा में इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है

13:13 (IST)

मैं कमला मिल्स गई हूं. ये एक भूल भुलइया जैसा है, यहां सकरी गलियां है. ये साफ है कि यहां लापरवाही बरती गई है: जया बच्चन, राज्यसभा सांसद 

12:57 (IST)

1 Above रेस्तरां के मालिकों कृपेश संघवी, जिगर संघवी और अभिजीत मनकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत  लापरवाही के कारण मौत का आरोप लगाया गया है और इसमें दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने, चोट लगने को शामिल किया गया है.

12:34 (IST)

राहुल गांधी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मराठी में ट्वीट किया गया है. इसमें लिखा गया है कि- कमला मिल्स कंपाउंड की घटना बहुत दुखद है. मैं प्रभावित परिवारों के दुख में शामिल हूं. दोषियों की जांच होनी चाहिए और उनको सख्त सजा दी जानी चाहिए.

12:01 (IST)

बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने बीएमसी को 14 मौतों का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, बीएमसी की आंखें कब खुलेंगी? 

11:53 (IST)

सीएनएन न्यूज18 ने हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं लेकिन इस हादसे ने सबकुछ मिटा दिया है.

11:22 (IST)

मोजो'स बिस्त्रो के प्रवक्ता ने फ़र्स्टपोस्ट से कहा है कि आग उनके रेस्तरां में नहीं 1 Above में लगी थी. उसी पब ने अपने रूफटॉप पर गैस सिलिंडर रखा था. इसके बाद आग मोजो और लंदन टैक्सी तक पहुंची.

11:16 (IST)

खबर है कि जिस फ्लोर पर आग लगी थी, उस फ्लोर पर फायर एग्जिट ही नहीं है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि 4 फ्लोर्स के लिए एक ही एग्जिट का इस्तेमाल किया जाता था.

11:15 (IST)

इस पूरे मामले से म्युजिक कंपोजर शंकर महादेवन के बेटे सिद्धार्थ महादेवन का नाम भी सामने आया है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्डिंग में स्थित मोजो बिस्त्रो रेस्तरां के मालिक हैं सिद्धार्थ महादेवन. और बीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, इस रेस्तरां के अपर सेक्शन में 25 गैस सिलिंडर रखी हुई थीं.

11:05 (IST)

सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश कलसकर ने बीएमसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बिल्डिंग में हुए कई अवैध निर्माण पर बीएमसी से शिकायत की थी लेकिन बीएमसी का जवाब था कि वहां कोई गड़बड़ी नहीं है.

10:47 (IST)

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि जिस रेस्टोरेंट में आग सबसे पहले लगी, वो बगैर लाइसेंस के चल रहा था. रेस्टोरेंट मालिक पर गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है.

09:57 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने कमला मिल्स हादसे पर संवेदना प्रकट किया है.

09:18 (IST)

आप यहां आग बुझने के बाद की तस्वीरें देख सकते हैं. दृश्य भयावह है.

09:07 (IST)

खबर है कि इस हादसे में मृतकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. सीएनएन न्यूज18 के मुताबिक, आग लगने के बाद महिलाओं ने पुरुषों के शौचालय में शरण ली.

09:03 (IST)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बिल्डिंग में आग सबसे पहले 1 Above रेस्तरां में लगी थी,

08:59 (IST)

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. इस केस में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

08:58 (IST)

फायर ब्रिगेड ने कूलिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

08:57 (IST)

कांग्रेस की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने लिखा कमला मिल्स बिल्डिंग मुंबई की पॉपुलर जगहों में से एक है. मृतकों के परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

08:54 (IST)

आग बुझाने के लिए 8 फायर इंजिन और 2 जंबो टैंकर की मदद ली जा रही है.

08:51 (IST)

मृतकों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. राजेश डेरे ने बताया कि पोस्टमार्टम में साफ हुआ है कि सभी मौतें दम घुटने की वजह से हुई हैं.

08:47 (IST)

केईएम अस्पताल के डीन अविनाश सूपे ने बताया कि 12 घायल खतरे से बाहर हैं.

मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित कमला मिल्स परिसर में भयंकर आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 21 अन्य घायल हो गए हैं.

शहरी निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि सेनापति बापट मार्ग पर स्थित एक चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर आधी रात के बाद आग लग गई. यह इलाका मुंबई का महत्वपूर्ण व्यावसायिक इलाका है.

बीएमसी के आपदा प्रबंधन इकाई के अधिकारियों ने बताया कि घायलों को केईएम और सियोन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि कई दमकल गाड़ियां, पानी के टैंकर, एम्बुलेंस और पुलिस दस्ते बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. मध्य मुंबई में स्थित इस इमारत में होटल सहित कई अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं.

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.

(भाषा के इनपुट के साथ)