view all

अपने बर्थडे पर मोबाइल ऐप शुरू करेंगे कमल हासन

कमल हासन ने कहा, 'मोबाइल ऐप की शुरूआत मेरी राजनीतिक यात्रा में पहला कदम होगा'

Bhasha

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन अपने प्रशंसकों और फैन्स से जुड़ने के लिए अपने जन्मदिन पर एक मोबाइल ऐप की शुरूआत करेंगे. लंबे समय से उनके राजनीति में आने को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. अभिनेता ने अपनी पार्टी की शुरूआत किये जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन इतना जरूर कहा कि मोबाइल ऐप की शुरूआत उनकी राजनीतिक यात्रा में पहला कदम होगा.

हासन ने अपनी वेलफेयर एसोसिएशन कमल हासन नारपानी इयाक्कम की 39वीं वर्षगांठ के मौके पर रविवार को कहा, ‘यह पहला कदम होगा. मुझे विश्वास है कि आप लोग वैसे ही खुले दिल से मुझे आर्थिक सहयोग करते रहेंगे जैसे कि आपने पहले हमारी कल्याणकारी गतिविधियों में किया है.’


मंगलवार 7 नवंबर को कमल हासन का जन्मदिन है. वो 63 वर्ष के हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘हर कोई कह रहा है कि मेरे जन्मदिन पर (7 नवंबर) राजनीतिक पार्टी के नाम का खुलासा किया जाएगा. लेकिन मैं किसी बच्चे का जन्म हुए बगैर उसका नाम कैसे रख सकता हूं.’

हासन ने कहा, ‘मैं किसी शख्स के आदेश का इंतजार नहीं कर रहा हूं. मैं तैयारी कर रहा हूं. मुझे एक फिल्म की भूमिका के लिए तैयार होने के लिए ही कम से कम तीन महीने लगते हैं. इसलिए मैं किसी जल्दबाजी में नहीं हूं.’

पिछले हफ्ते ‘हिंदू आतंकवाद’ की निंदा करने वाले तमिल अभिनेता ने कहा कि वह आगे भी बोलते रहेंगे और अपने विचार रखेंगे. उन्होंने कहा, ‘अपने मन की बात बोलने के लिए मेरे खिलाफ राष्ट्र विरोधी स्तर के आरोप लगाए गए. हमारे लोकतंत्र में दमन नया नहीं है. मैं जरूरत पड़ी तो जेल जाने के लिए भी तैयार हूं. मैं उग्रवाद या आतंकवाद के अस्तित्व के बारे में बात करता हूं. इनमें बहुत बड़ा अंतर है.’