view all

UP पुलिस पर भरोसा नहीं, हमले की जांच CBI या हाई कोर्ट जज से कराएं: डॉ. कफील

कफील ने बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और बलदेव प्लाजा के मालिक सतीश नांगलिया पर इस मामले के लिए शूटर्स भाड़े पर लेने की बात कही

FP Staff

गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान ने अपने भाई पर हुए हमले की जांच सीबीआई या हाई कोर्ट के पूर्व जज से कराने की मांग की है. उन्होंने इस मामले में पुलिस कार्रवाई न किए जाने की बात करते हुए कहा, 'हमें आश्वासन दिया गया था कि 48 घंटों के अंदर हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा लेकिन इस मामले में एक हफ्ते बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.' कफील खान के भाई पर 10 जून को हमला किया गया था.

कफील ने इस मामले में पुलिस की कोई कार्रवाई न होने पर कहा, 'यह साफ है कि उत्तर प्रदेश पुलिस किसी के निर्देशों पर काम कर रही है, उनके इरादे साफ हैं.' उन्होंने कहा 'हम नहीं चाहते कि इस मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस करे.'

शूटर्स भाड़े पर लेने का आरोप

कफील ने बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और बलदेव प्लाजा के मालिक सतीश नांगलिया पर इस मामले के लिए शूटर्स भाड़े पर लेने की बात कही. उन्होंने कहा 'पासवान की मेरे भाई के साथ कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. मेरे अंकल के पास जमीन का एक प्लॉट है जिस पर कमलेश और सतीश ने फरवरी महीने में कब्जा कर लिया था.' उन्होंने कहा, 'इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिस पर उन दोनों ने हाई कोर्ट से स्टे ले लिया.'

10 जून को कुछ अज्ञात लोगों ने कफील के छोटे भाई कासिफ जमाल पर फायरिंग की. उनके भाई को तीन गोलियां लगीं जिसके बाद गंभीर हालत मे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.