view all

शिवराज सरकार की ऐप पर ऑर्डर करिए कड़कनाथ चिकन

औषधिय गुणोंवाले इस मुर्गे का मीट काफी महंगा होता है

FP Staff

नॉनवेज के कई शौकीन कड़कनाथ मुर्गे के शौकीन होते हैं. मध्यप्रदेश में पाया जाने वाला कड़कनाथ मुर्गा पूरी तरह से काले रंग का होता है. इसमें काफी ज्यादा प्रोटीन और कम फैट होता है. इसका मीट भी काफी लजीज होता है. कड़कनाथ मुर्गे की बड़ी मांग को देखते हुए शिवराज सरकार इसे ऐप के जरिए उपलब्ध करवाएगी.

भोपाल में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने ऐंड्रॉएड ऐप लॉन्च किया. इस एप की खासियत ये है कि देश में कहीं भी कड़कनाथ मुर्गा मंगाया जा सकेगा. किसानों की सहकारी समितियों में कड़कनाथ कितनी तादाद में मौजूद है इसकी भी जानकारी ऐप पर होगी.


लॉन्चिंग के मौके पर विश्वास सारंग ने कहा, कड़कनाथ में सबसे मुख्य बात कही जाती है कि इसकी पौष्टिकता औऱ स्वाद. यदि आप पौष्टिक तत्व की तुलना करें तो प्रोटीन कड़कनाथ में 25-27 फीसदी होता है. आम चिकन में 18 से 20 फीसदी होता है. फेट भी कम होता है. बाकी चिकन में फेट ज्यादा होता है. चिकन खायें औऱ फेट भी ज्यादा नहीं मिलेगा. कॉलेस्ट्राल भी आम मुर्गे से कम होता है.

कड़कनाथ मुर्गे अपनी मांग के चलते बेहद महंगे होते हैं. इनका एक अंडा 50 रुपए का बिकता है. जबकि चिकन की कीमत 900-1000 के बीच होती है. पालने के लिए मुर्गी 3000-4000 के बीच होती है.