view all

जस्टिस लोया की मौत पर उठे विवाद पर उनके बेटे ने क्या कहा!

न्यायाधीश लोया अपने सहयोगी न्यायाधीश की पुत्री के विवाह में शामिल होने गए थे जहां एक दिसंबर, 2014 को कथित रूप से हृदय गति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गई थी

FP Staff

जस्टिस लोया के पुत्र अनुज लोया ने रविवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जस्टिस लोया की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को मीडिया और अन्य लोग परेशान न करें.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोया परिवार के वकील अमित नाइक ने कहा कि जस्टिस लोया की मौत में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि बहुत से एनजीओ और वकील उनके परिवार को बुरी तरह परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विवाद से उनका परिवार सदमे में है. लोया परिवार के वकील ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि इस मामले पर कोई राजनीति हो.

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जस्टिस लोया की मौत का मामला काफी गरमा गया है. इस केस की बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है और सुप्रीम कोर्ट ने भी हाल ही में इस मामले में जस्टिस लोया के पोस्टमॉर्टम संबंधी रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद बॉम्बे लायर्स एसोसिएशन और अन्य याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी, जब तक बॉम्बे हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही है तब तक सुप्रीम कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप न करे.

न्यायाधीश बृजगोपाल लोया अपने सहयोगी न्यायाधीश की पुत्री के विवाह में शामिल होने गए थे जहां एक दिसंबर, 2014 को कथित रूप से हृदय गति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गई थी.