view all

महिला पत्रकार मारपीट: दुर्व्यवहार पर भड़के पत्रकार, डिफेंसिव हुई दिल्ली पुलिस

जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने महिला पत्रकार के साथ मारपीट की और दिल्ली कैंट SHO ने एक अन्य महिला पत्रकार के साथ छेड़खानी भी की

FP Staff

शुक्रवार को जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस की महिलाकर्मियों ने महिला पत्रकार के साथ मारपीट की, साथ ही महिला पत्रकार का कैमरा भी छीन लिया. इस पर पुलिस ने सफाई देते हुए कहा 'पत्रकार बैरिकेड के गलत साइड थीं.' जबकि इस आरोप को पत्रकारों ने खारिज करते हुए कहा 'तो हमारा क्यों छीना गया?'

इसके अलावा एक अन्य महिला पत्रकार ने शुक्रवार को लिखित शिकायत में जेएनयू प्रोटेस्ट के दैरान दिल्ली कैंट SHO के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इससे पल्ला झाड़ते हुए दिल्ली पुलिस प्रवक्ता मधुर वर्मा ने कहा 'पुलिस प्रोटेस्टर्स को हटाने के लिए पानी की बौछार कर रही थी. महिला कांस्टेबल को नहीं पता था कि वह फोटो पत्रकार हैं. यह एक गलतफहमी थी और दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी जांच कर रहे हैं.'

इसके बाद पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अपने कैमरे जमीन पर रखकर पुलिस के रवैये का विरोध किया. एक तरफ महिला पत्रकार से दिल्ली कैंट के SHO ने छेड़छाड़ की और अन्य पत्रकार के साथ मारपीट भी की गई. इस पर आरोप लगाते हुए पत्रकारों ने न्यूज़18 से कहा 'जब हम पुलिस के पास शिकायत लेकर गए तो पुलिसवाले उल्टा हम पर हंस रहे थे.'